MS Dhoni daughter's Ziva Dhoni enjoys Bike Ride with papa, Watch Video. MS Dhoni the wicketkeeper batsman of the Indian team, is well known for his bike and car. A video was shared from Ziva Dhoni's official Instagram account in which Jeeva is seen giving a race to Dhoni's bike. MS Dhoni himself is sitting behind him in a bike
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का बाइक और कार से लगाव जगजाहिर है। माही के गैराज में महंगी से महंगी सैकड़ों गाड़ियों का कलेक्शन तो है ही, साथ ही कई पुरानी गाड़ियों को उन्होंने दोबारा से मोडिफाई भी करवाया है। धोनी अपनी अलग-अलग गाड़ियों से अक्सर रांची की सड़कों पर घूमते नजर आते हैं। धोनी की ही तरह बाइक के लिए प्यार में उनकी बेटी जीवा भी कम नहीं हैं और वो भी इस मामले में अपने पापा पर गईं हैं।
#MSDhoni #ZivaDhoniBike #SakshiDhoni